boltBREAKING NEWS

सार्वजनिक चबुतरे के सामने गेट खोलने का विरोध

सार्वजनिक चबुतरे के सामने गेट खोलने का विरोध

भीलवाड़ा। सार्वजनिक चबुतरे के सामने निर्माणाधीन मकान का गेट नहीं खोलने से रूकवाने के लिए सरदार नगर के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गांव में एक सार्वजनिक चबुतरा है, जिसके सामने रामलाल, दूदा तेली मकान बना रहे हैं, जिसके दोनों तरफ रास्ते होने के बावजूद वे चबुतरे के सामने गेट व बरामदा खोलना चाहते हैं। जबकि यहां सार्वजनिक चबुतरे पर गांव के लोगों को बैठना रहता है। ऐसे में यहां गेट खोल देने से यहां गांव के लोगों का बैठना बंद हो जाएगा तथा विवाद भी उत्पन्न हो सकता है। इस संबंध में पूर्व में भी सरपंच में लिखित में प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने सार्वजनिक चबुतरे के सामने गेट खुलवाने का विरोध करते हुए इसे बंद कराने की मांग की। इस दौरान जमनालाल, सत्यनारायण, मांगीलाल, शोभालाल, महावीर, राहुल आदि मौजूद थे। ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार शाम को पुलिस ने आकर काम रूकवाया था, लेकिन बुधवार को मकान निर्माण का काम वापस शुरू कर दिया गया तथा प्रशासन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है।